Issue: November, 2024 Buddhism Do not believe in anything simply because you have heard it. Do not believe in anything simply because it is spoken and rumoured by many. Do not believe in anything simply because it is found written in your religious books. Do not believe in anything merely on the authority of your teachers and elders. Do not believe in traditions because they have been handed down for many generations. But after observation and analysis, when you find that anything agrees with reason and is conducive to the good and benefit of one and all, then accept it and live up to it.– Tathagath Gautam Buddha- Buddha’s bone fragments sent from India to Thailand by Bheem Patrika Correspondent Buddha’s bone fragments sent from India to Thailand; sacred relics to be treated as ‘state guest’ Apart from the Kapilavastu relics, the relics of two of Buddha’s disciples, Arahata Sariputra and Arahata Maudgalayana. The culture ministry said the relics will be accorded the dignity of a state guest, with an Indian Air Force aircraft and prayer ceremonies. Six monks will travel with the delegation. The relics will journey to Thailand on February 22, and will be returned to India on March 19. In Thailand, the relics will go through a period of quarantine at the National Museum, Bangkok after which it will be displayed at Bangkok’s Sanam Luang Pavillion for 11 days. After that, the relics will be displayed at Chiang Mai, Ubon Ratchathani, and finally at Krabi, with the schedule earmarking 5 days at each of the three venues. Kapilavastu Relics (circa 5th-4th century BC) from Piprahwa, Uttar Pradesh.Credit: National Museum, New Delhi (हिन्दी अनुवाद)) बुद्ध की अस्थियों के टुकड़े भारत से थाईलैंड भेजे गएI भारत से थाईलैंड भेजे जाएंगे बुद्ध की अस्थि के टुकड़े पवित्र अवशेषों को ‘राज्य अतिथि’ के रूप में माना जाएगा कपिलवस्तु के अवशेषों के अलावा, बुद्ध के दो शिष्यों, अरहत सारिपुत्र और अरहत मौदगलायन के अवशेष. संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि अवशेषों को भारतीय वायु सेना के विमान और प्रार्थना समारोह के साथ एक राज्य अतिथि की गरिमा दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल के साथ छह भिक्षु यात्रा करेंगे. अवशेष 22 फरवरी को थाईलैंड जाएंगे, और 19 मार्च को भारत वापस आ जाएंगे। थाईलैंड में, अवशेष राष्ट्रीय संग्रहालय, बैंकॉक में संगरोध की अवधि से गुजरेंगे जिसके बाद इसे बैंकॉक के सनम लुआंग पैविलियन में प्रदर्शित किया जाएगा। 11 दिन. उसके बाद, अवशेषों को चियांग माई, उबोन रतचथानी और अंत में क्राबी में प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें तीनों स्थानों में से प्रत्येक के लिए 5 दिन निर्धारित किए जाएंगे। (हिंदी अनुवाद श्री बी.आर. भारद्वाज द्वारा) Albert Einstein on Buddhism The religion of the future will be a Cosmic religion…..covering both the natural and the spiritual, it should be based on a religious sense rising from the experimental of all things, natural and spiritual, as a meaningful unity; Buddhism answer this description. Entrance of Buddha Bhoomi in ordinary homes Rabindranath Tagore talked of Buddhism. For Tagore, the teaching of the Buddha inspired a great sense of universality and were of tremendous relevance to what he saw as the modern malaise of greed, corruption, and wealth. Buddhist stories and themes permeated his writings. This included his popular collection of poem, Katha (1900) and the drama Acalayatan (1912) inspired by the Divyavadana, to his late-period dance dramas, Shapmocan(1931) and Shyama(1939) based on stories from the Mahavasta Avadana . For many Indians, particularly Bengalis, the Tagore were the pride of the land, and when Rabindranath and others talked of Buddhism with either the paintbrush or the pen, the nation listened. Their depictions, literary and visual, were mass produced in their tens of thousands by lithographic printers and then distributed through bazars. Like this, the ancient spaces of Buddha Bhoomi entered ordinary homes and businesses, guiding modern India`s Buddhist place -making. (Douglas Ober (2023), Dust on the Throne: The Search for Buddhism in Modern India, Stanford University Press, Stanford California, p.146. Buddhist Saints and Scholars In the history of Buddhism, after Gautama Buddha, we came to know about prominent Buddhist saints and scholars from South India who devoted their life for the spread of Buddhism. Some of them are listed below: Bodhisena Bodhisena , a venerable monk of Madurai in Tamil Nadu, was the first Indian Buddhist monk to go to Japan and propagate the Buddha-Dhamma there. It is said that a Japanese monk, Tazi-hi-marito had come to India in about 723 AD to learn more about Buddhism. He met Bodhisena , who was a renowned orator , writer an scholar of Buddhism at that time, and they became good friends. Later Bodhisena was invited by Emperor Shomu to Japan. Accordingly, he sailed for Japan via South Sea and reached Japan in 736 AD. Impressed by his knowledge of the teachings of the Buddha, in particular, his understanding of the Buddha-avatansaka -Mahavaipulya-sutra, Emperor Shomu invited Ven Bodhisena to perform the consecration ceremony of the Maha -Vairochana Buddha. Thus, Bodhisena had the honour to act as the officiating Minister at the historic ceremony in 749 AD of the Great Buddha at Nara. Bodhisena passed away in Japan at the age of 57 in 760 A.D. Buddhamitra Buddhamitra was born at Ponparri village of Arantangi taluk of Tanjore district. He was a reputed Tamil teacher and preacher. Buddhamitra was contemporary of the Chola king, Virarajendra, who ruled from 1063-1070. On the request of the Chola King, Buddhamitra wrote a comprehensive Tamil grammer, and named it ‘Virasoliyam’, after his royal patron. Buddhamitra, who was a Mahayana Bhikkhu, not only refer to the Buddha-Dhamma in the concluding verses of the Tamil grammer but also invariably mentions the Buddha and his virtues while giving examples for the purpose of elucidating rhetorical devices. बौद्ध संत और विद्वान हिंदी अनुवाद बौद्ध धर्म के इतिहास में, गौतम बुद्ध के बाद, हमें दक्षिण भारत के प्रमुख बौद्ध संतों और विद्वानों के बारे में पता चला, जिन्होंने बौद्ध धर्म के प्रसार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनमें से कुछ नीचे सूचीबद्ध हैं: बोधिसेना तमिलनाडु में मदुरै के एक
68th Dham Chakra Parivartan Day Celebration – Harmesh Jassal
68th Dham Chakra Parivartan Day Celebration – Buddha Vihar Siddharth Nagar…Harmesh Jassal 68th Dham Chakra Parivartan Day was celebrated at Buddha Vihar Siddharth Nagar… Harmesh Jassal Jalandhar: ( ) Dr. B. R . Ambedkar Memorial Trust (Reg.) celebrated 68th Dham Chakra Parivartan Divas with great reverence on 15 October 2023 at Buddha Vihar Siddharth Nagar Jalandhar. On this day Baba Sahib Dr. Ambedkar took the teachings of Buddhism on October 14, 1956, and on October 15, he himself gave the teachings of Buddhistism to about 5 lakh people. Bhante Revat ji started the Dhamma Divas by hoisting the flag of Panchsheel, Trishan and Panchsheel’s speeches. Trustee Sarvasir Ram Lal Das, Harmesh Jassal, Ramnath Sunda, Husan Lal Boudh, Chanchal Boudh, Narinder Boudh, Munna Lal Boudh were present on this occasion. Many colleagues from Rail Coach Factory Kapurthala were present among them Sarvasi Atarvir Singh, R K Pal, Oma Shankar, T P Singh and Suresh Chandra Boudh presented their views. Among the trustees of Budh Vihar, Sarvasi Ram Lal Das, Ram Nath Sunda, Husan Lal Boudh also kept his views. In addition to this, trustee of Ambedkar Bhawan Jalandhar Shri Baldev Bhardwaz, President of Punjab Buddhist Society Shri Harbhajan Sampla, Sarv Dharma Samaj’s Shri Charanjit Singh Mattu, Ashwani Kumar Balachaur, Advocate Deepak Abadi Jalowal, Surinder Boudh and Master Pargya Deep also presented their views. Missionary poets Balwinder Poor and Ram Gopal shed light on Buddhism in the form of poems. Sri Ram Lal Das thanked the devotees who came for their support and Sri Harmesh Jassal conducted the Bakhubi Manch. At last Narendra Boudh, Chanchal Boudh, Munna Lal Boudh and companions used unbreakable langar. A large number of Buddhist devotees and devotees were present on the occasion, including Sarvasir Ram Singh Tezi, Gurdyal Jassal, Harbhajan Nimta, Nirmal Binzi, Vasdev, Jeet Singh and Manjit Singh from Axion Rail Coach Ferry Kapurthala. Many women including Bibi Gurmeet Kaur Suptani Bihari Lal Khar Abad Pura participated in the event. Bhante Revat ji concluded the Dham Chakra Parivartan Divas with the good wishes of all…. Report Harmesh Jassal, Publicity Secretary Buddha Vihar Siddharth Nagar, Jalandhar. Want to be the part of Ambedkarite movement & learn more… Connect with Us Name* Contact No.* Email* Message Submit
Remembering L R Balley Ji – Dwarka Bharti
स्मृतिशेष “जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके लिए बेईमानी है.” – डॉ. बी.आर.अम्बेडकर एल. आर. बाली : एक विलक्षण व्यक्तित्व द्वारका भारती अंबेडकर मिशन के पुरोधा एल. आर. बाली हमारे बीच नहीं रहे. उनका जाना मानो एक शताब्दी का झटके से गुज़र जाना है. लगभग 9 दशकों से भी ज्यादा वे हमारे बीच डॉ. अंबेडकर के एक सच्चे सपूत की भांति विचरते रहे. उनका लिखा डेरों बारे साहित्य आज एक ऐसा कारनामा बन चुका है, जिसकी चर्चा कभी धूमिल नहीं होगी. हम इस बात को नकार नहीं सकते कि जब- जब भी इस देश में डॉ. अंबेडकर जैसे व्यक्तित्व को याद किया जाएगा, उनकी परछाईं की तरह एल. आर. बाली भी याद किए जाते रहेंगे. वे पंजाब की ज़रखेज़ धरती के बेटे थे. एक ऐसी धरती जो अनाज के साथ- साथ जुझारू व्यक्तित्व भी पैदा करती रही है. अन्याय के खिलाफ़ पैदा होने वाले वीर सपूतों में एल. आर. बाली का नाम इन अर्थों में अग्रणी रहेगा, क्योंकि उन्होंने डॉ. अंबेडकर जैसे क्रांतिकारी महान पुरुष से प्रेरित होकर अपना पथ तय किया था. यह वो दौर था जब डॉ. अंबेडकर इस देश के सर्वहारा वर्ग के लिए देश के कोने-कोने में अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे थे. उन्हें देश के प्रत्येक हिस्से से ऐसे जुझारू व्यक्तित्व दरकार थे जो उनकी आवाज़ को आगे पहुंचा सकें. पंजाब से लाहौरी राम बाली खुद को प्रस्तुत करते हैं. अपनी आत्मकथा में वे लिखते हैं कि : 30 सितंबर, 1956 को ‘शैड्यूल्ड कास्टस फैडरेशन’ की कार्यकारिणी की अंतिम बैठक बाबा साहब की अध्यक्षता में होती है. मैं उस समय केन्द्र में सरकारी कर्मचारी था. मैं फैडरेशन की पंजाब शाखा के नए अध्यक्ष डॉ. भगत सिंह की जान-पहचान करवाने के लिए 26-अलीपुर रोड पर मौजूद था. हम मान सकते हैं उनका अंबेडकर मिशन से लगाव बहुत देर से था. उस बैठक में बाबा साहब कुछ देर के लिए गश खा कर कुर्सी पर बैठ गए थे. उनको देखकर एल. आर. बाली अपना जीवन ध्येय अंबेडकर मिशन की सेवा में व्यतीत करने को ही बना लेते हैं. इसके बाद की उनकी जीवन यात्रा शुरू होती है. 6 दिसंबर, 1956 को बाबा साहब इस संसार को अलविदा कह जाते हैं और वे मानो अपनी नौकरी से त्याग-पत्र देकर अंबेडकर मिशन के समर में कूद पड़ते हैं. आगे का सारा जीवन एक ऐसी लोहमर्षक गाथा है जिसे पढ़ कर प्रत्येक व्यक्ति को शायद ईर्ष्या हो जाए. बाबा साहब द्वारा गठित राजनीतिक दल ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ में कूदते हुए वे सन् 1964 को पार्टी द्वारा छेड़े गए ऐतिहासिक आंदोलन में पंजाब की ओर से हिस्सा लेते हैं और उस समय के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को मिलते हैं और उस ज़मीन को जो मुसलमान पंजाब में छोड़ गए थे, उसे पंजाब के भूमिहीन अनुसूचित जाति के लोगों को बांटी जाए, की मांग करते हैं. यह ऐसा आंदोलन था जिसके तहत किया गया जेल भरो आंदोलन आज भी ऐतिहासिक तौर पर याद किया जाता है. एल. आर. बाली अपनी आत्मकथा में इसके बारे में कहते हैं कि ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ के कार्यकर्ताओं की निष्ठा बलिदान और उनके परोपकार की यह एक उज्जवल गाथा है, जो इतिहास में याद रखी जानी चाहिए. बाली जी महज एक व्यक्ति ही नहीं थे, एक ऐसी संस्था थे, जिसके पास वह हर तीर उपलब्ध था जिसने अंबेडकर मिशन को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचाया. वे बहुत अच्छे वक्ता थे. एक निडर आंदोलनकर्ता थे. ‘भीम पत्रिका’ द्वारा उन्होंने अंबेडकरी विचारों को पंजाब ही नहीं, देश के कोने-कोने तक पहुंचाया. सबसे महत्त्वपूर्ण तथ्य यह है कि अंबेडकर मिशन की लौ को उन्होंने उसी रूप में पहुंचाया जिस रूप में उन्हें बाबा साहब से पाया था. कभी अपने नियम कायदों से समझौता नहीं किया. बाबा साहब के परिनिर्वाण के बाद उनका साहित्य उस संख्या में उपलब्ध नहीं था, जितना आज हमें उपलब्ध होता है. अंबेडकरवादी साहित्य को पढ़ने की ललक तो बहुत थी, लेकिन वह ज्यादा मात्रा में उपलब्ध नहीं था. पंजाब में इस कमी को एल. आर. बाली जी की पुस्तकें पूरा कर रही हैं. उनकी दर्जनों पुस्तकों में से कई पुस्तकें तो इतनी प्रसिद्ध रही हैं कि उनके कई-कई संस्करण छपे हैं. इन पुस्तकों में से उनकी लिखी पुस्तक : ‘डॉ. अंबेडकर : जीवन और मिशन’ बहुत लोकप्रिय हुई. इस पुस्तक ने कई लेखक और अंबेडकरवादी पैदा किए हैं. ‘हिन्दुइज़्म : धर्म या कलंक’ (तीन भागों में) ने बहुत तहलका मचाया. इन पुस्तकों से पता चलता है कि उनकी अंबेडकर मिशन पर कितनी गहरी पकड़ थी. एक बाज़ – सी दृष्टि रखने वाले एल.आर. बाली अपने वैचारिक प्रतिद्वंद्वियों के लिए मानों एक हौआ बने हुए थे. आर. एस. एस. जैसे हाथ व्यक्ति भी उनके सामने रिरियाने की मुद्रा में आ जाते थे. मंच पर उनका भाषण इतना वज़नदार होता था कि लोग सम्मोहन की मुद्रा में घंटों उनका भाषण सुनने बैठे रह सकते थे. वे एक कुशल संगठन कर्ता भी थे. रिपब्लिकन पार्टी का ठोस गठन उनकी योग्यता को दर्शाता है. कभी न थकने वाले इस योद्धा को कभी भुलाया नहीं जा सकता. समय की धारा कभी रुकती नहीं, न ही प्रकृति का चलना. प्रत्येक वस्तु पनपती है तो अपने विनाश तक भी पहुंच जाती है, इस बौद्ध सिद्धांत के मुताबिक बाली जी भले ही हमारे सामने सशरीर नहीं हैं, लेकिन उनका ढेरों लिखा साहित्य, उनके विचार, उनकी भावभंगिमाएं हमेशा हमारे बीच बनी रहेंगी. अंबेडकर मिशन का ध्वज ऊंचा रखने वाले इस मनोहर व्यक्तित्व को हम झुक कर सलाम करते हैं. उनको प्रणाम करते हैं. अंत में मैं उनको भरे मन से बाबा साहब के लिखे उन शब्दों, जो बाली जी ने अपनी आत्मकथा में उद्धृत किए हैं, के साथ अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं : “मैं कवि भवभूती के शब्दों में सांत्वना पाता हूं जिन्होंने कहा था : समय अनन्त है और धरती विशाल है. एक न एक दिन ऐसा इन्सान ज़रूर जन्म लेगा जो मेरे कथनों की प्रशंसा करेगा.” बाली जी उन्हीं में
Seminar at Ambedkar Bhawan, Jalandhar (Punjab)
ACTIVITIES “संविधान केवल वकीलों का दस्तावेज नहीं है बल्कि यह जीवन का एक माध्यम है.” – डॉ. बी.आर.अम्बेडकर Seminar at Ambedkar Bhawan, Jalandhar (Punjab) भारतीय संविधान कानूनी विशेषज्ञों की सर्वोत्तम रचना – एडवोकेट रंजीतसंसदीय लोकतंत्र के लिए संविधान की रक्षा जरूरी – प्रो. बलबीर जालंधर: अंबेडकरी संगठनों, अम्बेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.), अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) और ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) की पंजाब इकाई द्वारा अंबेडकर भवन में ‘भारतीय संविधान को दरपेश मौजूदा चुनौतियाँ और समाधान’ विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें एडवोकेट रंजीत कुमार, पूर्व अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन, होशियारपुर और प्रोफेसर बलबीर एम.फिल. एलएलबी, सेवानिवृत्त प्रमुख, स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग, दोआबा कॉलेज, जालंधर ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। प्रधान मंत्री के आर्थिक सलाहकार बिबेक देबरॉय द्वारा भारतीय संविधान को बदलने के लिए समाचार पत्रों में प्रकाशित लेख पर टिप्पणी करते हुए एडवोकेट रंजीत कुमार ने कहा कि संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, यह भारत के सभी नागरिकों के जीवन में समानता, स्वतंत्रता, न्याय और समानता के सिद्धांत पर आधारित एक कल्याणकारी राज्य प्रणाली की स्थापना का गारंटर है। ये सर्वश्रेष्ठ कानूनी विशेषज्ञ बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर और उनके सहयोगीओं की सर्वोच्च रचना है। उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में संवैधानिक कानून राजाओं और राजनीतिक नेताओं के निजी हितों की रक्षा के लिए नहीं, बल्कि देश के नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए होते हैं। इस संबंध में भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकार प्रत्येक नागरिक को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करते हैं। उनसे पहले प्रसिद्ध विद्वान प्रो. बलबीर ने कहा कि प्रारम्भ में ही निहित ‘प्रस्तावना’ भारतीय संविधान की पहचान एवं एकरूपता को उजागर करती है। धर्मनिरपेक्षता, सभी नागरिकों को सभी क्षेत्रों में समान अवसर, स्वतंत्र जीवन जीने की अवधारणा, विभिन्न संस्कृतियों के बीच पारस्परिक घनिष्ठता स्थापित करने में भारतीय संविधान का विशेष एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान अभी तक पूरी तरह से लागू ही नहीं हुआ है, जबकि निजी हितों की पूर्ति के लिए इसे बदलने की बात होनी शुरू हो गयी है। भारतीय संविधान दुनिया का सबसे स्पष्ट और विस्तृत कानूनी दस्तावेज़ है। प्रो बलबीर ने कहा कि अमेरिका का संविधान 234 साल पहले 1789 में लागू हुआ था, जिसमें सिर्फ 7 अनुच्छेद हैं, लेकिन वहां के शासकों ने इसे ईमानदारी से लागू किया है। परिणामस्वरूप, अमेरिका को एक बेमिसाल लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संसद सर्वोच्च (संप्रभु) नहीं है। भारतीय संविधान के अनुसार, न्यायपालिका यानी भारत के सर्वोच्च न्यायालय को अपने द्वारा बनाए गए कानूनों की समीक्षा करने का अधिकार है। भारतीय संविधान ने अत्याचार को रोकने के लिए संसद, कार्यपालिका और न्यायपालिका को एक-दूसरे पर निर्भर बना दिया है। मुख्य अतिथियों का सम्मान करते अंबेडकरी संगठनों के नेता। दोनों सामाजिक चिंतकों एवं बुद्धिजीवी वक्ताओं ने भारतीय संविधान के समक्ष उपस्थित वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिए जनहित के लिए जनजागरूकता पैदा करने, तर्कसंगत एवं वैज्ञानिक सोच को बढ़ाने तथा वैकल्पिक जनहितकारी सोशल मीडिया के माध्यम से बाबा साहेब की सोच को विकसित करने पर जोर दिया, जिसे उन्होंने 25 नवंबर 1949 को संविधान सभा की आखिरी बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किया था। डॉ. अंबेडकर ने कहा था कि संसदीय लोकतंत्र की सफलता के लिए एक मजबूत विपक्षी दल, नायक पूजा से बचना, सुचारू और निष्पक्ष चुनाव प्रबंधन, अमीर लोगों से चुनावी प्रक्रिया की सुरक्षा, वोट के उचित उपयोग की गारंटी और राजनीतिक लोकतंत्र को सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र में स्थानांतरण का प्रावधान लागू करना आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में सेमिनार में शामिल सभी प्रतिभागियों ने हाथ उठाकर हर हाल में भारतीय संविधान की रक्षा करने पर सहमति जताई। मैडम सुदेश कल्याण ने मुख्य वक्ताओं का परिचय दिया और अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व डीपीआई (कॉलेजों ) प्रोफेसर सोहनलाल ने सभी को धन्यवाद दिया और डॉ. जीसी कौल ने मंच का बहुत अच्छे से संचालन किया। इस अवसर पर चरणदास संधू, बलदेव राज भारद्वाज, हरभजन निमता , डाॅ. मोहिंदर संधू, परमिंदर सिंह खुतन, रमेश चंद्र पूर्व राजदूत, परमजीत पम्मी, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. सुरिंदर पाल, प्रो. जोधा मॉल, चरणजीत सिंह, पिशोरी लाल संधू, डाॅ. मोहित, प्रो. अरिंदर सिंह, राजेश बिरदी, बलविंदर पुआर, एमएल डोगरा, कृष्ण कल्याण, इंजीनियर जसवन्त राय, हुसन लाल, राम नाथ सुंडा, राम लाल दास, मलकीत सिंह, सेवा सिंह, मास्टर जीत राम, प्रो. अश्विनी जस्सल, एचएस काजल, विशाल गोरका, इंजीनियर करमजीत सिंह आदि मौजूद थे। यह जानकारी अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। बलदेव राज भारद्वाज महासचिव – अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.)
Morality is the main foundation of Ambedkarite movement – Sh. Harish Chahande
ACTIVITIES “So long as you do not achieve social liberty, whatever freedom is provided by the law is of no avail to you.” – Dr. B. R. Ambedkar “Morality is the main foundation of Ambedkarite movement” – Harish Chahande A Statement by Senior Samata Sainik Harish Chahande at the Shri L. R. Balley Memorial Meeting. Nagpur: Morality has a special place in Buddha Dhamma. On the strength of this morality, Dr. Babasaheb Ambedkar started the movement and made many movements successful. Recognizing the importance of ethics, the first class in the weekly program he gave in the Constitution of Samata Sainik Dal was on Morality. Therefore, veteran Samata Sainik Harish Chahande asserted that morality is the foundation of the Ambedkarite movement. He was speaking at the The senior Ambedkari thinker L. R. Balley memorial meeting. On behalf of All India Samata Sainik Dal (Reg.) Nagpur district was organized Ambedkarite thinker L.R. Balley memorial meeting, under the chairmanship of district president Kantilal Bhange, the program of tribute meeting was organized in Dr. Ambedkar Cultural Hall Nagpur. All India Samata Sainik Dal Vice President Ramrao Javale, Ex. President Harish Chahande, General Secretary Ashok Shende, Treasurer J. E. Shende, Office Secretary Pragyakar Chandankhede, Maharashtra Women wing Chief Ujwala Uke, Bhadanta Dhammasarathy Mahathero and other dignitaries were present. General Secretary of the organization Ashok Shende said, Although Dr. Babasaheb Ambedkar was born in Mahu (Madhya Pradesh), he considered Maharashtra as his karmic land and especially loved the city of Nagpur, so he took initiation & embarassed Buddhism in this city. But after the death of Babasaheb Ambedkar, the Ambedkarite movement from Nagpur city got lost. Today the governance of the country is being run from Nagpur. On the one hand, there is a Stupa like Diksha Bhoomi that conveys the message of peace, while in the same city, there is an office of an unregistered organization that sows the seeds of dirty politics in the country and holds the country’s leadership in their hands. This is a very sad matter. All the organizations working in the name of Babasaheb Ambedkar need to work together. All India Samata Sainik Dal will definitely take initiative for this. And this is An Ambedkari thinker L.R. Balley like will be a true tribute. President of the program Kantilal Bhange said that, Samata Sainik Dal is taking the initiative to create a wise citizen as expected by Dr. Babasaheb Ambedkar. Therefore, the youth of every household must become a soldier of Samata Sainik Dal that it will be a true tribute to Dr. Babasaheb Ambedkar and Late L. R. Balley who took the axis of his movement forward on his shoulders. Bhadanta Dhammasarathy Mahathero, Amit Indurkar, Vinayakrao Jamgade, Ranjana Wase, Ujwala Uke, former IAS Officer Kishore Gajbhiye, Takshak Chahande, Prashik Anand, Sunil Sariputta, Nanaji Gaikwad, Karunakar Uke also expressed their condolences in the program. A large number of Samata soldiers and citizens of the city were present in the tribute program. The program was moderated by Rahul Somkuvar and introduced by Pragyakar Chandankhede. Sanjay Durugkar thanked the attendees.