Issue: September, 2024
“History shows that where ethics and economics come in conflict, victory is always with economics. Vested interests have never been known to have willingly divested themselves unless there was sufficient force to compel them.”
– Dr B. R. Ambedkar
Right to left
Prof GC Kaul, Sh. Sohan Lal, Sh. Baldev Raj
Bhardwaj, Sh. Nirmal Bingee
Punjab especially its Doaba part i.e. Sutluj river and Byas river, is forming the Ambedkar movement, but there was no place in Punjab where Ambedkar Mission movement could run. So on my initiative and inspiration decided to build an Ambedkar building in Jalandhar. A committee formed for this purpose Seth Karam Chand Bath was made his treasurer. Strong campaign started in ‘Bhim Patrika’ for the construction of Ambedkar Bhavan. Karam Chand Bath and I raised up to one rupee by traveling through bicycles through the country. 3461 rupees deposited till 31 October 1963. This was a big amount in 1963. Three canal land from Gupta & Company Jalandhar was purchased on 20 April 1964. More land bought later. This is how present Ambedkar Bhavan 6 Kanal Bhoomi Nakodar Road (now Dr. Located on Ambedkar Road), Jalandhar. Two halls in the building. A thousand people can sit in the big hall. The building has a library, a large kitchen, 6 rooms and a tuble. At this time manager, Nirmal Binjhi takes care of Bhawan. The construction of the building has been worked hard and had to suffer many hardships.
The land of Ambedkar Bhavan was recorded in the name of Ham-me and Karam Chand Bath. We registered a Trust (NAS) on 16 June 1972 and handed over 6 canal land and bank deposited to the Trust. At the time of registration, the names of the trustees were as follows:
1. L. R. Balley
2. Dr. Ramdas male ‘Mansoor’ (late)
3. Karam Chand (date)
4. Bhagwan Das (late)
5. Krishna Kumar Bodhi (late)
6. Ravidas (Parsarampur) (Late)
7. Karam Chand snatched (late)
8. Mohan Lal Amritsar condition Delhi (late)
9. R. C. Pal (date)
10. R. C. Sangar
Dr later. Yes. C. Cole, Dr. R. L. Jassi, R. P. S. Pawar, Barkha Ram, Naseeb Chand, K. C. Calligraphy, Dr. Surinder unknown and ji. C. The force was taken as a trustee. Then later Sohan Lal, Baldev Raj Bhardwaj, Tarsem Sagar and Dr. Rahul Trustee were taken.
Shri Bhagwan Das and Mohan Lal could not stay active due to permanently staying in Delhi, so they left the trust membership.
I am founder trustee of Ambedkar Bhavan Trust and also its general secretary these days.
Ambedkar Bhavan is perhaps the only so large, dedicated and active centre of the Ambedkar movement in North India. This is a proud institution of the exploited and pedestrian public where they have various types of facilities. This is where they provide leadership, which usually proves the center of their support and security. Many programs of public interest and public awareness continue in Ambedkar Bhavan.
Reference: “Meaning of being Ambedkari – Autobiography: L. R. Balley”, page 109-110.
All India Samata Sainik Dal, Uttar Pradesh Unit dated – 24 July 2024 Dr. *Intellectual thought seminar* was organized in Ambedkar, Community building, village Jaswantpur, district – Shahjahanpur (Uttar Pradesh) on the occasion of *Birthday* of *Shraddha Shri L R Bali Sahab Ji*.
Uttar Pradesh General Secretary of the party Ranjit Kumar Gautam and State Executive Member Mr. Ram Kumar Ji were present as Chief Guest in this program.
Shri Ram Kumar ji took inspiration from Bali Saheb and motivated all the people to lead the society towards a positive direction.
Ranjit Kumar Gautam explains the life struggle of Bali Saheb in detail. He provided great information to the mission movement of Bali Saheb Ambedkar and great contributions towards society and country. Ranjit Kumar Gautam encouraged people to move forward the mission movement of Baba Saheb Ambedkar ji while taking inspiration from Bali Saheb.
Mr. Rajiv Kumar Gautam who was the chief organizer of this program took the oath to celebrate Bali Saheb ji’s birth anniversary every year in his village.
On the occasion of Bali Saheb’s birthday, some meritorious students were presented with copy – pen and books related to Baba Saheb Ambedkar’s life struggle.
Beautiful song sung by singer Ajay Singh Bauddhist in honor of Bali Saheb was also unveiled. Desserts were distributed to all people at the end of the program.
Mr. Rajiv Kumar Gautam conducted this program formally.
On 14/4/2024 Baba Sahib Dr. Bhim Rao Ambedkar’s 133rd Birthday was celebrated in Toronto Canada. Dr. Gaurav Pathania was the Chief Guest. Deputy mayor of city of Brampton also attended the programme.
Mr. Anand Kumar Balley with Venerable Bhikku Saranapala in Toronto, Canada seeking his blessings.
Bhikkhu Saranapala, Ph.D. is a Buddhist Chaplain to the University of Toronto is a resident monk living in the monastic community of the West End Buddhist Monastery in Mississauga, Ontario, Canada. Bhikkhu Saranapala soon became a popular guest speaker at many a prestigious parley. In 2004, he was invited to address the parliamentarians in Ottawa. In 2005 September, he was accorded the honor of officiating on behalf of all religious denominations at the induction ceremonies connected with the Order of Ontario Awards in the Ontario Legislature. He has conducted meditation retreats to the City Counselors in Brampton, the Peel Region and the Toronto District School Board Principals. His inspiring lectures at the Peel Region’s District and Catholic Schools Boards’ Secondary Schools have won him much praise making him one of the most sought after speakers on Buddhism. He conducts a free meditation class on Wednesdays and Sutra Study Class on Saturdays, now in its 11th year, at the West End Buddhist Monastery.
From Right: Mr. Gautam Baudh handing over the file to the members of Dr. Ambedkar Mission Society, Jalandhar ( Punjab)
It is a proud moment to have the Ambedkar Research File , donated by Guatam Baudh to Ambedkar Bhavan Library of Ambedkar Bhavan Trust (Regd.) & Ambedkar Mission Society Punjab (Regd.) on the occasion of “Ambedkar Jayanti” at Ambedkar Bhavan Jalandhar. Ambedkar Research Project file is containing International Research Journals, Petitions & 36 Vows.
Objectives – To make this international research journal’s project file as a part of Students Research Academic References for Graduation Projects, Post-Graduation Thesis and Post-Doctoral Dissertation focusing Feminism social justice and development (Psychological, physical and environmental). This file covers .Constitutional Legal Contribution For The Indian Women Development Against Strategic Disastrous Religious Shaped Civilization’s Social Criminal Injustice. This file can be utilized by university students . STUDENTs will get the guidelines from top level professors and intellectuals for their University Projects or Dissertation. at AMBEDKAR BHAWAN, JALANDHAR(PUNJAB).
On May 6 and 7 at Parliament Hill in Ottawa. MP Don Davies (Vancouver-Kingsway) and MP Randeep Sarai (Surrey Center) For many delegates, it was their first time to visit Canada’s Parliament and participate in the educational sessions and celebrations of the many accomplishments of Baba Saheb Dr. Ambedkar. Mr. Anand Kumar Balley, distributed, authored by Shri L. R. Balley, Editor Bheem Patrika, Jalandhar to MP Don Davis and prominent members who participated in the function.
आल इंडिया समता सैनिक दल ( रजि. ) उत्तर प्रदेश इकाई के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबा साहब अंबेडकर जी के जन्मोत्सव पर विचार संगोष्ठी व समारोहों का आयोजन किया गया…
श्री रंजीत कुमार गौतम ने अपने संबोधन में समस्त छात्रों को महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले जी के जीवन संघर्ष व त्याग तर्पण और समाज के प्रति उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदानों पर भी प्रकाश डाला। श्री मनीष कुमार , श्री अमरेंद्र कुमार , श्री विमलेश कुमार और श्री मनीष कुमार एवं श्री सन्नी कुमार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के उपरांत समस्त छात्रों को टाफी वितरण किया गया।
भारतीय संविधान विश्व का अद्वितीय एवं सर्वश्रेष्ठ कानूनी दस्तावेज
Baldev Raj Bhardwaj
अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) की ओर से 26 जनवरी 1950 को भारत के गणतंत्र दिवस को समर्पित ‘भारतीय संविधान और लोकतंत्र’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की चरण स्पर्श भूमि अंबेडकर भवन में किया गया, जिसमें प्रख्यात बुद्धिजीवियों और दर्शकों ने भाग लिया। इस चर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर बलबीर, सेवानिवृत्त प्रमुख, स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग, दोआबा कॉलेज जालंधर ने भाग लिया। प्रोफेसर बलबीर ने अपने ज्ञानवर्धक भाषण में कहा कि डाॅ. बीआर अंबेडकर संविधान के मुख्य वास्तुकार हैं और उनके मार्गदर्शन में बनाया गया भारतीय संविधान दुनिया का सबसे अच्छा और व्यापक कानूनी दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि इसकी प्रस्तावना भारतीय संविधान की आत्मा है। इसने भारत में समानता, स्वतंत्रता और भाईचारा स्थापित करने का प्रयास किया है।
“श्री एल. आर. बाली मेमोरियल एकेडमी में मनाया गया गणतंत्र दिवस”
ग्राम – महमदपुर सैजनियां ,जिला – शाहजहांपुर ( उत्तर प्रदेश ) में आल इंडिया समता सैनिक दल ( रजि. ) , राज्य इकाई – उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित श्री एल आर बाली मेमोरियल एकेडमी में दिनांक – 26 जनवरी 2024 को बड़े ही धूमधाम से समस्त छात्रों और परिजनों के साथ *गणतंत्र दिवस समारोह* का आयोजन किया गया ।
अतः इस समारोह में महमदपुर सैजनियां के ग्राम प्रधान श्री बृजलाल जी और आल इंडिया समता सैनिक दल के उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री राम कुमार जी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। भारतीय गणतंत्र के महानायक परमपूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को प्रमुख अतिथिगण के द्वारा माल्यार्पण और पुष्प अर्पण किया गया। छात्रों के द्वारा बुद्ध वंदना संगायन के उपरांत ग्राम प्रधान श्री बृजलाल और श्री राम कुमार जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समस्त छात्रों के द्वारा परम पूज्य बाबासाहेब अंबेडकर और देशभक्ति संबंधित गीत व कविताओं को बड़े ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। सभी छात्र – छात्राओं के द्वारा परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर , भारतीय संविधान एवं समस्त बहुजन महापुरुषों और महान क्रांतिकारियों व श्री एल. आर. बाली साहब जी के सम्मान व श्रद्धा में गगनभेदी नारों के साथ जयघोष किया गया।
श्री राम कुमार जी ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान और गणतांत्रिक भारत के महत्व पर प्रकाश डाला। और उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर जी का भारतीय संविधान में योगदान और उनके द्वारा देश के प्रति किए गए सेवाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। साथ ही श्री राम कुमार जी ने अपने संबोधन में बाबा साहब अंबेडकर और महान क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेते हुए शिक्षित होकर समाज व देश को एक नई दिशा प्रदान करने हेतु समस्त छात्रों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया।
ग्राम प्रधान श्री बृजलाल और बी.डी.सी मुन्ना मास्टर ने भी अपने संबोधन में सभी छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम के उपरांत दोपहर 1:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक पूरे गांव व क्षेत्र में संपूर्ण गाजे – बाजे के साथ समस्त छात्र – छात्राओं और एकेडमी के प्रमुख अध्यापकगणों के द्वारा तिरंगा व संविधान शोभा यात्रा निकाला गया । जिसमें परम पूज्य बाबा साहब अंबेडकर , भारतीय संविधान , और समस्त क्रांतिकारियों व बहुजन महापुरुषों के सम्मान में और देशभक्ति संबंधित गगनभेदी नारों का जयघोष किया गया।
अतः इस भव्य समारोह को आयोजन करने में श्री मनीष कुमार , श्री विमलेश कुमार भारती , श्री मिथिलेश कुमार , श्री अरविंद कुमार भारती , श्रीमती रीना देवी व ग्राम प्रधान जी का उत्कृष्ट योगदान रहा जिसके लिए वह सदैव प्रशंसा व सराहना के पात्र हैं।
रंजीत कुमार गौतम ( संस्थापक व संरक्षक — श्री एल. आर. बाली मेमोरियल एकेडमी )
आल इंडिया समता सैनिक दल ( रजि.) , राज्य इकाई – उत्तर प्रदेश की तत्वाधान में
बाबा साहब आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर विचार संगोष्ठी एवं क्षद्धांजलि सभा
विचार संगोष्ठी एवं क्षद्धांजलि सभा
आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) उत्तर प्रदेश इकाई के तत्वावधान में डा. अंबेडकर सामुदायिक भवन , ग्राम – जसवंतपुर , जिला – शाहजहांपुर ( उत्तर प्रदेश ) में दिनांक – 7 दिसंबर 2023 को परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जी के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर विचार संगोष्ठी और श्रध्दांजली सभा का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में आल इंडिया समता सैनिक दल ( रजि.) उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश सचिव श्री रंजीत कुमार गौतम , राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्री राम कुमार और श्री पूरन लाल जी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
बाबा साहब के श्रध्दांजली सभा में कुछ महिलाओं और छात्रों ने बाबा साहब अंबेडकर जी के स्मृति में सुंदर गीत प्रस्तुत किया। और वरूण व आदर्श ने सुंदर एकांकी कर समाज को एक नई दिशा प्रदान किया।
श्री राजीव कुमार गौतम इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे और उन्होंने इस कार्यक्रम को विधिवत रूप से संचालन किया। श्री पूरन लाल जी ने बाबा साहब अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए लोगों को बाबा साहब अंबेडकर जी के मार्ग पर चलने और समाज व देश को आगे ले जाने हेतु प्रोत्साहित किया। आल इंडिया समता सैनिक दल ( रजि.) उत्तर प्रदेश इकाई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्री राम कुमार जी ने बाबा साहब अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए इस सभा में उपस्थित समस्त जनों को अंधविश्वास से दूर रहने और तथागत बुद्ध व बाबा साहब के मार्ग पर चलने हेतु प्रोत्साहित किया।
आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) , उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश सचिव श्री रंजीत कुमार गौतम ने भी बाबा साहब अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन समर्पित किया और उन्होंने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर नजर डालते हुए तथागत बुद्ध , संत रविदास , महात्मा ज्योतिबा फूले और माता सावित्रीबाई फूले के जीवन संघर्ष और उनके महान योगदानों पर प्रकाश डाला। श्री रंजीत कुमार गौतम ने बाबा साहब अंबेडकर जी के त्याग , संघर्ष और समाज और देश हित में किए गए महान योगदानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने वक्तव्यों में कहा कि सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान केवल बाबा साहब अंबेडकर और उनकी विचारधारा है।
सभी महिलाओं और पुरुषों को बाबा साहब अंबेडकर जी से संबंधित पुस्तकें कर उन्हें सम्मानित किया गया। आल इंडिया समता सैनिक दल ( रजि.) , उत्तर प्रदेश इकाई की तरफ से इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री राजीव कुमार गौतम जी को बाबा साहब का साहित्य , न्यू प्रबुद्ध भारत कैलेंडर और जय भीम डायरी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
Event on Bharat Ratan Baba Sahib Dr. Ambedkar on 68th Parinirvan Diwas at Ambedkar Bhawan, Dr. Ambedakar Marg, Jalandhar.
Ambedkar Bhawan Trust (Reg. ) From Ambedkar Mission Society (Reg. ) and All India Samata Sainik Dal (Reg. ) With the cooperation of Punjab Unit, an event was organised today to present flowers of devotion to Bharat Ratan Baba Sahib Dr. Ambedkar on 68th Parinirvan Diwas at Ambedkar Bhawan, Dr. Ambedakar Marg, Jalandhar. Honorable Sushil Rinku Member of Parliament, Jalandhar was the chief guest, Dr. Surinder Ajant M. A. P. H. D. Were the keynote speakers. Federation of Ambedkarite and Buddhist Organizations (FABO) U in the event. K. President of Shri Ram Pal Rahi attended as special guest. Shri Sushil Rinku also inaugurated the newly built Ramabai Ambedkar Memorial Hall at Ambedkar Bhawan. Below are some pictures of the event:
Ramabai Ambedkar Yadgar Hall is situated in the premises of Dr. Ambedkar Bhawan Jalandhar. Bhawan’s land was purchased by our beloved leader, respected mentor Shri Lahori Ram Balley, Founding editor Bheem Patrika, after the visit of Dr. Bhim Rao Ambedkar, the chief architect of Indian constitution, in 1951. Shri Balley along with other trustees of Ambedkar Bhawan Trust (Regd.) supervised the construction of the Ramabai Ambedkar Yadgar Hall. On 6th December 2023, on the occasion of Mahaparinivaran Day Function of Baba Saheb Dr. B. R. Ambedkar, the Ramabai Ambedkar Yadgar Hall. The hall will be inaugurated by Shri. Sushil Kumar Rinku, Member Lok Sabha who got approved the project of Rs. 39.71 lacs for beautification of Ambedkar Bhawan and construction of Ramabai Ambedkar Yadgar Hall. Shri. Shamsher Singh Dullo, former member of Rajya Sabha also gave a grant of 20 lakhs for construction of this hall.
" संविधान दिवस " के अवसर पर श्री एल. आर. बाली मेमोरियल एकेडमी की स्थापना
दिनांक – 26 नवंबर 2023 , दिन – रविवार को ग्राम – महमदपुर सैजनियां , जिला – शाहजहांपुर ( उत्तर प्रदेश ) में संविधान दिवस के पावन अवसर पर श्री एल. आर. बाली मेमोरियल एकेडमी की स्थापना कर इसका अनावरण किया गया।
इस समारोह में पूर्व प्रध्यापक श्री सुभाषचन्द्र कुशवाहा जी , मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनके करकमलों द्वारा फीता काटकर संपूर्ण बौद्ध पध्दति के साथ इस संस्थान का उद्घाटन किया गया।
श्री राम कुमार , श्री चंद्रभूषण , श्री रामजुगन और श्री रंजीत कुमार गौतम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए
इस कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र – छात्राओं ने कविता , गीत और शायरी सुनाकर श्रोताओं को खूब मनमोहित किया। अखिलेश , अंकेश और वरुण कुमार ने शिक्षाप्रद और सामाजिक एकांकी कर लोगों को एक नई दिशा प्रदान किया।
समस्त छात्रों को पेंसिल / रबर / कटर / पटरी और अंग्रेजी व हिंदी प्राइमर की पुस्तकें भेंट की गई। और साथ ही कुछ छात्रों और समस्त अतिथियों को बाबा साहब अंबेडकर जी का साहित्य भी भेंट किया गया।
इस एकेडमी के अध्यापक श्री मनीष कुमार ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुभाषचन्द्र कुशवाहा जी ने समस्त छात्रों और श्रोताओं को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोगों को शिक्षा का महत्व और इसकी गुणवत्ता पर प्रकाश डाला और सभी छात्रो को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया। और उन्होंने सभी लोगों को संविधान दिवस के पावन अवसर पर संविधान का शपथ ग्रहण करवाया।
श्री एल. आर बाली मेमोरियल एकेडमी के संस्थापक और इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री रंजीत कुमार गौतम ने लोगों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोगों को इस एकेडमी की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों को बाबा साहब अंबेडकर और श्री एल. आर. बाली साहब से प्रेरणा लेते हुए लोगों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।
आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) उत्तर प्रदेश इकाई के कार्यकारिणी सदस्य और इस समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री राम कुमार जी ने संविधान के महत्व और संविधान बनाने में बाबा साहब अंबेडकर के महान योगदानों पर प्रकाश डाला और शिक्षा के प्रति सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया।
श्री चंद्रभूषण और श्री रामजुगन ने भी लोगों को सकारात्मक विचार प्रदान कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया। गांव की तरफ से श्री बंधन प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
बुध्द वंदना , पंचशील , त्रिशरण की संगायन के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बाबा साहब अंबेडकर और श्री एल. आर. बाली साहब जी के स्मृति में संपूर्ण बौद्ध पध्दति के साथ इस संस्थान में आम और अमरुद के पौधों का रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम को आयोजन करवाने में श्री विमलेश कुमार , श्री मिथलेश कुमार , श्री सन्नी कुमार , श्री मनीष कुमार और श्री रंजीत कुमार गौतम ने अपनी अहम भूमिका का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया गया।
Participants took part actively. QA session was held.
Sanghmitra Book Stall sold books on Ambedkarism and Buddhism.
जालंधर ( ): अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि) की ओर से अंबेडकर भवन ट्रस्ट और आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि), पंजाब इकाई के सहयोग से, 14 अक्टूबर 2023 को ‘धम्म-चक्र प्रवर्तन दिवस’ अंबेडकर भवन, डा. अंबेडकर मार्ग जालंधर पर , बड़ी धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस आयोजन में डाॅ. बलबिंदर कुमार, सहायक प्रोफेसर राजनीति विज्ञान, स्वामी सर्वानंद गिरि क्षेत्रीय केंद्र होशियारपुर मुख्य अतिथि थे और आदरणीय भंते प्रज्ञाबोधि जी, तक्षला महाबुद्ध विहार लुधियाना ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। भंते प्रज्ञा बोधि जी एवं मुख्य अतिथि डाॅ. बलबिंदर कुमार जी ने पंचशील ध्वजारोहण कर और तथागत बुद्ध की प्रतिमा को नमन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। भंते प्रज्ञाबोधि जी ने उपस्थित लोगों को धम्म देशना दी। डॉ. बलबिंदर कुमार ने अपने भाषण में बोलते हुए कहा कि डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को नागपुर में अपने लाखों अनुयायियों के साथ बुद्ध-धम्म की दीक्षा लेकर ‘धम्म-चक्र प्रवर्तन’ में क्रांति ला दी और कहा कि मैं नरक से छूट गया हूं और मेरा पुनर्जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बुद्ध धम्म की दीक्षा का मूल उद्देश्य सदियों से पिछड़े और अछूतों के बीच आत्मनिर्भरता, आत्मशक्ति, तर्कसंगतता, समानता और भाईचारा पैदा करने के लिए एक मंच प्रदान करना था ताकि वे एकता की श्रृंखला बना कर राजनीतिक शक्ति हासिल करने में सफल हो जाएँ, लेकिन समाज ने उनकी विचारधारा को समझने की कोशिश नहीं की। डॉ. बलबिंदर कुमार ने कहा कि हमें सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष जारी रखना चाहिए। उन्हों ने डॉ.अंबेडकर जी की सैद्धांतिक विचारधारा का अनुसरण लगभग 65 वर्षों तक मरहूम श्री एल. आर बाली जी के नेतृत्व में करने के लिए अंबेडकर भवन एवं अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) द्वारा निरंतर प्रचार एवं प्रसारण में दिये गये योगदान की सराहना की।
डॉ. जी. सी.कौल ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि मुझे बौद्ध धर्म पसंद है क्योंकि यह तीन सिद्धांतों का संयोजन है, जो किसी अन्य धर्म में नहीं मिलता है। बुद्ध धम्म अंधविश्वास के खिलाफ प्रज्ञा (तर्कसंगतता) सिखाता है, यह करुणा (रहमदिली) सिखाता है और यह समता (समानता) सिखाता है। यह समानता, स्वतंत्रता, भाईचारे का धर्म है। डॉ. कौल ने कहा कि बाबा साहब के अनुसार बौद्ध धर्म एक क्रांति थी जो एक धार्मिक क्रांति के रूप में शुरू हुई और मानव निर्मित जाति बंधनों को तोड़कर सभी को प्रगति के समान अवसर प्रदान करके एक राजनीतिक क्रांति बन गई। डॉ. अंबेडकर जी का दृढ़ विश्वास था कि महा मानव बुद्ध की शिक्षाएँ रक्तहीन क्रांति के माध्यम से साम्यवाद ला सकती हैं। जसविंदर वरयाणा प्रदेश अध्यक्ष आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि), पंजाब इकाई और सुभाष चंद्र मुसफ़र पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की शुरुआत में अंबेडकर भवन ट्रस्ट जालंधर के संस्थापक ट्रस्टी लाहौरी राम बाली, क्रांतिकारी साथी कम्युनिस्ट नेता गदर और डाॅ. एमएस स्वामीनाथन के लिए दो मिनट का मौन रख कर उनको शर्धांजलि दी गयी । हरमेश जस्सल, ट्रस्टी अंबेडकर भवन ट्रस्ट जालंधर ने भंते जी से जाचना की । यह कार्यक्रम श्री सोहनलाल प्रधान अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि) की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने अतिथियों का परिचय कराते हुए सभी का स्वागत किया। मंच का संचालन चरण दास संधू ने बखूबी किया। इस कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा बलदेव राज भारद्वाज, सुखराज, डाॅ. महेंद्र संधू, कुलदीप भट्टी, परमिंदर सिंह खुटन, पिशोरी लाल संधू, तिलक राज, निर्मल बिनजी, चरणजीत सिंह मट्टू, मनोहर लाल बाली, सोहन सहजल, अमरीक एस माहे, रामनाथ सुंडा, राम लाल दास, तरसेम जालंधरी, हरभजन सांपला, चमन दास सांपला, पुरूषोत्तम सरोया, प्रिंसिपल परमजीत जस्सल, गुरपाल सिंह डीपीआई सेवानिवृत्त, चौधरी हरी राम, गुरदयाल जस्सल, मेहर मलिक, गुरदेव खोखर, वरण कलेर, नरिंदर लेख आदि ने भाग लिया।
ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि) की राज्य इकाई तेलंगाना का 10 वा राज्य अधिवेशन दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को प्रबुद्ध भारत इंटरनेशनल सम्राट काम्प्लेक्स के कान्फ्रेंस हाल,(4थी मंजिल) सैफाबाद, हैदराबाद (तेलंगाना) में प्रदेश अध्यक्ष, राज्य इकाई तेलंगाना आयु. डी लक्ष्मण की अध्यक्षता एवं दल के चैयरमेन माननीय डॉ एच.आर. गोयल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में विशेष अतिथि के रूप में दल के सेक्रेटरी जनरल आयु.अशोक शेंडे, पूर्व चैयरमेन आयु. एस. चंद्रैया, दल के राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख डॉ डी. यादय्या एवं जोनल सेक्रेटरी आयु वैजनाथ तथा प्रमुख वक्ता प्राध्यापक खासिम, उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद, आयु बैरी नरेश, हैदराबाद, आयुष्मति एस. बिंदुश्री, अध्यक्ष राज्य महिला विंग, तेलंगाना एवं आयुष्मति एस. विजया, प्रदेश सचिव, राज्य महिला विंग तेलंगाना विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस राज्य अधिवेशन में तेलंगाना राज्य की वर्ष 2023-2025 के लिए नवीन राज्य कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष पदपर आयु. डी. लक्ष्मण, प्रदेश उपाध्यक्ष आयु. वाय. श्रीनिवास तथा एस. नरसिंगराज, प्रदेश सचिव आयु. के. दशरथ, संयुक्त सचिव आयु. एम. कृष्णा तथा आयु. बी. व्यकंन्ना, कोषाध्यक्ष आयु. जी. मध्यलेटी, संगठन सचिव डी. नागराज एवं आयु. के. अंबादास तथा राज्य कार्यकारिणी सदस्य आयु, एम. व्यंकटस्वामी, कु. बेडिके अश्विनी, आयु. के. मधु एवं आयु. ए. तक्षक को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया ।
अधिवेशन की सफलता के लिए राज्य इकाई के प्रदेश सचिव आयु. एम. व्यंकटस्वामी, कोषाध्यक्ष आयु. ए. तक्षक के साथ राज्य इकाई तेलंगाना एवं राज्य महिला विंग तेलंगाना के सभी सैनिक साथियों ने अपना सराहनीय योगदान दिया। आप सभी को हार्दिक धन्यावाद एवं नव गठित राज्य कार्यकारिणी तेलंगाना की राज्य कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों को मंगल कामनाएँ।
अशोक शेंडे
जनरल सेक्रेटरी, AISSD
The 19-foot statue, named “Statue of Equality”, has been made by renowned artist and sculptor Ram Sutar. Millions of Ambedkarites and Buddhists participated across the world. It is a great achievement for Ambedkarites and Buddhists that the message of Dr. Baba Saheb of equality, fraternity and liberty is flourishing in the United States of America.
भारतीय संविधान कानूनी विशेषज्ञों की सर्वोत्तम रचना – एडवोकेट रंजीत
संसदीय लोकतंत्र के लिए संविधान की रक्षा जरूरी – प्रो. बलबीर
जालंधर ( ): अंबेडकरी संगठनों, अम्बेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.), अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) और ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) की पंजाब इकाई द्वारा
“So long as you do not achieve social liberty, whatever freedom is provided by the law is of no avail to you.” – Dr. B. R. Ambedkar
A Statement by Senior Samata Sainik Harish Chahande at the Shri L. R. Balley Memorial Meeting.
© 2023 – All rights reserved. Created by Digi Adverto